गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 14 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 3078 हो गया है तथा इसके 1320 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 101695 पर पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटे में 1218 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 82398 हो चुका है।
आज सर्वाधिक चार मौतें अहमदाबाद, तीन सूरत, दो राजकोट और एक-एक गिर सोमनाथ, पाटन, जूनागढ़, वडोदरा और गांधीनगर में हुई। आज जांच के दौरान अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण से जुड़े उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के 50 से अधिक श्रमिक कोरोना संक्रमित पाए गए।
कोविड-19 की फर्जी रिपोर्ट देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 85 अहमदाबाद, 186 वडोदरा, 100 राजकोट, 116 जामनगर, 69 भावनगर और 339 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज बढ़ कर 16219 हो गए हैं जिनमें से 92 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 26.35 लाख लोगों की जांच की गयी है जबकि लगभग साढ़े पांच लाख लोग क्वारंटीन में हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में अहमदाबाद के 171, वडोदरा के 129, राजकोट के 162, जामनगर के 111, भावनगर के 53 और सूरत के 271 थे।
कैप्टन सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना मरीजों के घर के बाहर अब नहीं लगेंगे क्वारंटाइन के पोस्टर
अब तक सर्वाधिक 32269 मामले और 1729 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 26762 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 21674 मामले, 645 मौतें तथा 18326 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 8700 मामले, 137 मौतें और 6957 स्वस्थ हुए हैं।
ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
मौतों के मामले में राजकोट 97, गांधीनगर 56, भावनगर 46, पाटन 40, कच्छ 30, जूनागढ़ 31, जामनगर 28, महेसाणा 27, अरावल्ली 24 पंचमहाल और बनासकांठा 18-18 भी प्रमुख हैं।