अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने पंचायत सेवा चयन मंडल वर्ग-3 जूनियर क्लर्क (Gujarat Panchayat Junior Clerk) की भर्ती लिए आज (रविवार) होने वाली परीक्षा को प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से रद्द कर दिया है। इससे परीक्षा में बैठने वाले करीब साढ़े नौ लाख युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया।
सरकार ने इन परीक्षार्थियों के लौटने के लिए सरकारी बसों में मुफ्त सफर की अनुमति प्रदान की है। परीक्षा (Gujarat Panchayat Junior Clerk) के एडमिट कार्ड दिखाने पर टिकट नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस को एक आरोपित को दबोचने में सफलता मिली है।
नौकरी की राह देख रहे युवा परीक्षा की महीनों से तैयारी कर रहे थे। राज्य के करीब तीन हजार केन्द्रों के करीब 32 हजार कक्षों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। गुजरात पंचायत सेवा चयन मंडल गांधीनगर ने पेपर लीक होने पर अफसोस जताया है। मंडल के अनुसार 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। मंडल शीघ्र ही परीक्षा की अगली तारीख घोषित करेगा।
अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 39 यात्रियों की मौत
पुलिस का कहना है कि इस बारे में संदिग्ध इसम को गिरफ्तार कर उसके पास से प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी बरामद की गई है। गुजरात पंचायत सेवा चयन मंडल ने कहा है कि जांच शुरू कर दी गई है। इस बारे में राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढवी ने इसकी आलोचना की है। गढवी ने ट्वीट कर कहा कि गजब! पेपर नहीं बल्कि उम्मीदवारों की किस्मत फूटी है। इस बीच विपक्ष ने इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग की है।