नई दिल्ली। केंद्र सरकार की स्टार्टअप रैंकिंग में गुजरात इस साल भी नंबर वन पर बरकरार है। वहीं इमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम कैटेगरी में उत्तर प्रदेश और एस्पायरिंग लीडर्स कैटेगरी में हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड शामिल किए गए हैं। ये लगातार दूसरी रैंकिंग है जिनमें राज्यों की स्टार्टअप के लिए किए जा रहे इंतजामों के आधार पर उनकी रैकिंग की जाती है।
केंद्र सरकार के मुताबिक इस रैंकिंग का मकसद राज्यों में इनोवेशन क्षमता को विकसित करना है। इस रैंकिंग में 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है। इस रैंकिंग में इमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम कैटेगरी में आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल है।
रेहड़ी-पटरी वालों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने किया लोन मंजूर
वहीं एस्पयरिंग लीडर्स कैटेगरी में हरियाणा, झारखंड, नागालैंड, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड राज्यों को शामिल किया गया है। बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान लीडर्स कैटेगरी में जबकि कर्नाटक और केरल स्टार्टअप को बेहतर माहौल देने के मामले में टॉप परफॉर्मर कैटेगरी में शामिल किया है। संघ शासित राज्यों में बेस्ट परफॉर्मर्स कैटेगरी में अंडमान निकोबार दीप समूह रहा है।
जुलाई माह में औद्योगिक उत्पादन में आई 10.4 प्रतिशत की गिरावट
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सोम प्रकाश ने दूसरे संस्करण की रैंकिंग जारी की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि ये देखकर खुशी होती है जिस हिसाब से केंद्र सरकार फंड देती है, उसी लाइन पर राज्यों के भीतर उनके विकास के लिए माहौल बनाया जाता है। उन्होंने निजी निवेशकों से भी इस क्षेत्र को फाइनेंस करने की अपील की।