Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात: प्रदर्शन कर रहे आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, घसीट कर ले गई पुलिस

AAp Party leader arrest

AAp Party leader arrest

गुजरात  के सूरत  में बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष गोपाल इटालिया  को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल सूरत में एयरपोर्ट के पास डायमंड बुर्स में कथित रूप से हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में सियासी पारा गरमा गया है। बुधवार को गोपाल इटालिया इसी मामले के तहत स्‍थानीय हीरा व्‍यापारियों से मुलाकात के लिए गए थे। लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने उन्‍हें उनसे मिलने नहीं दिया। इटालिया की ओर से एक वीडियो शेयर करके आरोप लगाया गया है कि पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार करके घसीटते हुए ले गई।

इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्‍होंने इटालिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष को भाजपा की पुलिस देखिए कैसे ले जा रही है। अभी तक गुजरात में भाजपा और कांग्रेस मिलकर फ़्रेंड्ली राजनीति करते थे। पहली बार कोई उन्हें चुनौती देने वाला आया है।’

वहीं गोपाल इटालिया ने ट्विटर पर अपनी गिरफ्तारी का वीडियो शेयर करके लिखा, ‘सूरत में डायमंड बुर्स में 20 हजार करोड़ के घोटाले की लगातार शिकायतों के बाद आज में सूरत के हीरा व्यापारियों को मिलने हीरा बाजार गया था। दुख है कि डायमंड बुर्स घोटालेबाज भाजपा ने मुझे हीरा व्यापारियों से मिलने ही नहीं दिया और इतनी बर्बरता के साथ पुलिस बाज़ार से घसीटते हुए मुझे ले गई।’

मायावती ने कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा- ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाएं मेरा जन्मदिन

जानकारी के मुताबिक गांधी नगर के राजस्‍व और शहरी विकास विभाग ने सूरत डायमंड बुर्स और सूरत हवाई अड्डे के पास आभवा विस्‍तार को लेकर 17 लाख वर्ग मीटर सरकारी भूमि से संबंधित कथित 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की जांच नहीं की है। इसमें एक बीजेपी नेता का नाम भी सामने आने की बात आ रही है।

Exit mobile version