Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात ने राजस्थान को रौंद कर दर्ज की ‘रॉयल’ जीत

Gujarat Titans

Gujarat Titans win by nine wickets

जयपुर। राशिद खान (14/3) और नूर अहमद (25/2) की घातक स्पिन से राजस्थान रॉयल्स को मात्र 118 रन पर समेटने के बाद रिद्धमान साहा (41 नाबाद), शुभमन गिल (36) और कप्तान हार्दिक पांड्या (39 नाबाद,15 गेंद) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) ने शुक्रवार को यहां खेला गया आईपीएल मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

राशिद और नूर की अफगानी जोड़ी के आगे राजस्थान के बल्लेबाज असहाय नजर आये और मेजबान टीम इस सीजन का अपना सबसे छोटा स्कोर ही बना सकी। बाद में छोटे से लक्ष्य का पीछा गुजरात (Gujarat Titans ) ने आक्रामक अंदाज में किया। पहले विकेट के लिये 71 रन दसवें ओवर में ही आ गये थे जबकि शुभमन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पांड्या ने राजस्थान के गेंदबाजों की निर्ममता से पिटाई की और लक्ष्य को 37 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पांड्या ने अपनी तूफानी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाये। इसके साथ ही गत विजेता गुंजरात दस मैचों में सात जीत दर्ज कर 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है।

इससे पहले हार्दिक पांड्या ने टीम को पहली सफलता दिलाते हुए दूसरे ओवर में जॉस बटलर को आठ रन पर पवेलियन लौटाया। पहला झटका लगने के बाद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिये 37 रन जोड़े, हालांकि यह मैच में रॉयल्स की एकमात्र महत्वपूर्ण साझेदारी थी।

जायसवाल 11 गेंद पर एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रन बनाकर पावरप्ले के आखिरी ओवर में रनआउट हो गये, जबकि सैमसन 20 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रॉयल्स ने सात ओवर में 60 रन पर तीन विकेट ही गंवाये थे, हालांकि मध्य ओवरों में राशिद और नूर की जोड़ी ने मेजबान टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

राशिद ने रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग को के विकेट लेकर अपना खाता खोला, जबकि नूर ने देवदत्त पडिक्कल (12) और ध्रुव जुरेल (नौ) को पवेलियन भेजा। शिमरन हेटमायर (सात) ने संयम के साथ 13 गेंदें खेलकर सूझबूझ का परिचय दिया लेकिन राशिद ने अपने आखिरी ओवर में उन्हें भी चलता किया।

रॉयल्स के आठ विकेट 96 रन पर गिरने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, हालांकि वह भी 11 गेंद पर 15 रन ही बना सके। ऐडम ज़ैम्पा के रनआउट होने के साथ 17.5 ओवर में रॉयल्स की पारी समाप्त हुई।

शमी, हार्दिक पांड्या,और जोश लिटल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Exit mobile version