Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात : ओएनजीसी गैस पाइपलाइन धमाके में दो घर ढहे, दो की मौत

ओएनजीसी गैस पाइपलाइन में धमाका Explosion in ONGC gas pipeline

ओएनजीसी गैस पाइपलाइन में धमाका

गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल शहर में मंगलवार सुबह एक शक्तिशाली धमाका हुआ है। इस धमाके में दो घर ढह गए और दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। यह हादसा ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) की गैस पाइपलाइन में धमाके की वजह से हुआ है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस ने बताया कि इस इलाके से गैस लाइन की दो पाइपलाइन गुजरती हैं। यह घटना कलोल शहर की पंचवटी सोसाइटी में हुई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काफिले का किसानों ने किया घेराव

पुलिस ने बताया कि ‘ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और गुजरात गैस की पाइपलाइन इलाके से होकर गुजरती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ था और इतना शक्तिशाली था कि दो मकान पूरी तरह ढह गए। एक स्थानीय निवासी ने बताया, धमाके से आस-पास के घरों और वाहनों को भी क्षति हुई है। कई घरों में खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। एक घर लंबे समय से बंद था जबकि दूसरे घर में लोग रह रहे थे।

Exit mobile version