गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल शहर में मंगलवार सुबह एक शक्तिशाली धमाका हुआ है। इस धमाके में दो घर ढह गए और दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। यह हादसा ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) की गैस पाइपलाइन में धमाके की वजह से हुआ है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस ने बताया कि इस इलाके से गैस लाइन की दो पाइपलाइन गुजरती हैं। यह घटना कलोल शहर की पंचवटी सोसाइटी में हुई।
Gujarat: 2 killed, 1 injured after 2 houses collapsed following ONGC gas pipeline explosion in Kalol, Gandhinagar.
"Primarily it appears that 2 houses collapsed after a pipeline exploded due to gas leakage, experts are verifying it," says Abhay Chudasama, IGP, Gandhinagar Range pic.twitter.com/x6In1rGeGo
— ANI (@ANI) December 22, 2020
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काफिले का किसानों ने किया घेराव
पुलिस ने बताया कि ‘ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और गुजरात गैस की पाइपलाइन इलाके से होकर गुजरती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ था और इतना शक्तिशाली था कि दो मकान पूरी तरह ढह गए। एक स्थानीय निवासी ने बताया, धमाके से आस-पास के घरों और वाहनों को भी क्षति हुई है। कई घरों में खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। एक घर लंबे समय से बंद था जबकि दूसरे घर में लोग रह रहे थे।