गुजरात में बढ़ते कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गुजरात शिक्षा विभाग नौवीं से 11वीं तक की परीक्षा 19 मार्च से आयोजित की जा रही है। 17 मार्च को जारी एक नोटिफिकेशन में गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की नौवीं और 12वीं की परीक्षाएं 19 मार्च से 27 मार्च तक के बीच आयोजित की जाएंगी।
इसमें यह भी कहा गया है कि जो स्कूल कंटेनमेंट जोन में आएंगे या फिर स्टूडेंट्स जो कंटेनमेंट जोन में रहते होंगे, उनकी परीक्षाएं स्थिति सामान्य होने पर ली जाएंगी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।
गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएंगी। बताया जा रहा है कि इस बार 10.50 लाख स्टूडेंट्स दसवीं में और 12वीं 5.30 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे। आपको बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं अधिकतर मार्च के महीने में आयोजित होती थीं, लेकिन इस बार कोविंड-19 महामारी के कारण परीक्षाओं में देरी हो गई है।
आपको बता दें कि गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं 30 प्रतिशत तक सिलेबस घटाने की घोषणा की है। वहीं शिक्षा विभाग के इस निर्णय से गुजरात के 36 लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा।