Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दंगाई ये न भूले, सूबे में है योगी सरकार : गुलाबो देवी

Gulabo Devi

Gulabo Devi

औरैया। जिले के दिबियापुर पहुंची यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी (Gulabo Devi) ने गेल आडिटोरियम में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के उपरांत शिक्षा मंत्री ने कानपुर दंगा को लेकर बड़ा बयान दिया।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री (Gulabo Devi)  ने कहा कि दंगाई ये न भूले कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है। इस सरकार में दंगाइयों को बिल्कुल शांत कर दिया जाएगा, जो भी उत्पात मचाने के लिए सर उठाने की कोशिश करता है उसका सर नीचा कर दिया जाता है। मामला कोई भी हो कुछ ही घण्टों में शांत कर दिया जाता है।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की बहुत सी योजनाओं पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगो से निवेदन किया कि इन सभी योजनाओं का भरपूर्ण लाभ लें। केंद्र व राज्य सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। इसके पश्चात उन्होंने लैपटॉप, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी व प्रमाण पत्र वितरित किए।

कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड के करीबियों समेत पांच इमारतें सील

वहीं आशियाना गेस्ट हाउस में उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। गेल गांव के बाद वह विद्युत उपकेंद्र एवं 100 शैया अस्पताल का निरीक्षण करने चली गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के अलावा जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह सहित समस्त अधिकारी व पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version