अमरोहा। जिले में अवैध रूप से कारतूसों की खरीद-फरोख्त के आरोपी गन हाउस स्वामी की 44 लाख की संपत्ति मंगलवार को कुर्क (Property Attached) की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले गन हाउस स्वामी के बेटे प्रतीक सक्सेना की भी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को भी कुर्क किया जा चुका है। उन्होने बताया कि 22 अप्रैल 2022 को फिरोजाबाद के टूंडला में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध कारतूस का जखीरा बरामद हुआ था।
पुलिस को पूछताछ में बताया था कि अवैध कारतूसों को जनपद अमरोहा के हसनपुर निवासी हरदयाल सिंह एंड संस गन हाउस स्वामी के बेटे प्रतीक सक्सेना से खरीदा गया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने परि अवैध रूप से कारतूस की खरीद-फरोख्त की पुष्टि हुई थी।पुलिस ने आरोपी गन हाउस स्वामी एवं उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बाद में जिलाधिकारी (डीएम) के आदेश पर आरोपी गन हाउस की दुकान का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था।
करीब एक माह पूर्व अवैध रूप से धन अर्जित कर खरीदी गई प्रतीक सक्सेना की संपत्ति को भी कुर्क करने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा चुकी है। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार यादव, तहसीलदार अर्चना शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा की संयुक्त टीम के साथ मोहल्ला कायस्थान में हरदयाल सिंह एंड संस गन हाउस एवं दुकान के मालिक के घर व एक प्लाट की करीब 44 लाख की संपत्ति को मुनादी कराने के बाद कुर्क कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ( सीओ) हसनपुर अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि अवैध कारतूस प्रकरण में अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया गया है।