Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुर्जर महासंघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

गुर्जर महासंघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

गुर्जर महासंघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राजस्थान में अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ ने गुर्जर समाज की नौ सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनके निस्तारण की मांग की है। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर धाभाई ने समाज की इन मांगों को लेकर श्री गहलोत को पत्र भेजकर यह मांग की है। श्री धाभाई ने बताया कि पत्र में गुर्जर समाज के गणमान्य व्यक्तियों को गैर राजनीतिक विभिन्न पदों पर नियुक्तियों में उपयुक्त स्थान देने की मांग के साथ विश्वास भी दिलाया कि अगर समाज की समस्याओं का निस्तारण होता है तो वे प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी को जिताने में एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभायेंगे।

आज एक लाख नागा संन्यासियों को दीक्षा देगा निरंजनी अखाड़ा

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को समय समय पर महासंंघ द्वारा कई मांगे एवं समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक इस संबंध में समाज की समस्या का ठोस निराकरण नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में पन्नाधाय सर्किल, प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर में पन्नाधाय की मूर्ति लगाने, जयपुर में उपयुक्त स्थान पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज एवं सर्किट हाउस, खासा कोठी, जयपुर, गुर्जरी के चौराहा पर गुर्जरी की मूर्ति लगाने तथा देवनारायण बोर्ड़ की स्थापना एवं इस बोर्ड में गुर्जर समाज के अनुभवी लोगों की नियुक्ति आदि शामिल हैं।

Exit mobile version