Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुरमीत चौधरी ने IAS की पढ़ाई करने वालों के लिए उठाया खास कदम

Gurmeet Chaudhary took special steps for IAS students

Gurmeet Chaudhary took special steps for IAS students

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। इसका कहर देश में ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिला है। इसने शिक्षा के क्षेत्र में भी कई परेशानियां पैदा कर दी हैं क्योंकि कई छात्रों ने अपने प्रियजनों या घर में कमाई करने वाले सदस्यों को खो दिया है और इस वजह से आगे की पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।

जिसके बाद ही इस बात का ध्यान में रखते हुए छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी ने एक रास्ता खोज निकाला है। बता दे उन्होंने अब शिक्षा मंच, एम्पॉवर आईएएस के साथ भागीदारी की है, जो एक अनूठी पहल है। इसका उद्देश्य भावी छात्रों को प्रशिक्षित करना है, जो सिविल सर्विसेस के क्षेत्र में प्रवेश करने के इच्छुक हैं। यह पहल उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में सहायता करेगी और उनके प्रयासों में मार्गदर्शन देगी, वह भी बिना किसी लागत के। जिन उम्मीदवारों में आईएएस परीक्षा के लिए नामांकन करने का जुनून है और दुर्भाग्य से चल रही महामारी से आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं, वे इन एक्टिव ट्रेनिंग प्रोग्राम्स का हिस्सा हो सकते हैं।

ना जाने क्यों ‘आमिर का बेटा’ बुलाए जाने पर भडकीं आयरा खान

दरअसल गुरमीत ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, “कोविड से पीड़ित लोगों की मदद करने के अपने प्रयास में, हम एम्पॉवर आईएएस (https://empowerias.com/) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हैं। गंभीर उम्मीदवारों के लिए यह विशेष दर्जे का बैच पूर्णतः निःशुल्क है, जिनकी कमाई का स्रोत इस महामारी के कारण प्रभावित हुआ है। इसके लिए अधिक विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा।”

 

Exit mobile version