Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुरु रंधावा को मशहूर रैपर बोहेमिया की वजह से मिली सफलता की सीढ़ी

guru randhawa

गुरु रंधावा

नई दिल्ली।  अपने खूबसूरत गानों से लाखों दर्शकों के दिलों को जीतने वाले मशहूर पंजाबी गायक गुरशरणजोत सिंह रंधावा उर्फ गुरु रंधावा का जन्मदिन 30 अगस्त को होता है। उन्होंने पंजाबी गानों के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। गुरु रंधावा के जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिदंगी से जुड़ी खास बातों से रूबरू करवाते हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.46 करोड़ के पार, 8.35 लाख कालकवलित

गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 को पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे स्टेज शो और पार्टियों से की थी। कुछ समय बाद गुरु रंधावा दिल्ली आ गए, जहां उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की। बतौर गायक गुरु रंधावा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में की। उन्होंने अपना पहला गाना ‘सेम गर्ल’ बनाया। हालांकि उनका पहला गाना हिट साबित नहीं हो पाया।

दो साल तक संघर्ष करने के बाद मशहूर रैपर बोहेमिया उनके सुभचिंतक बनें। इसके बाद गुरु रंधावा और बोहेमिया ने बॉलीवुड की एक मशहूर म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर ‘पटोला’ गाना बनाया। इस गाने ने रातों-रात गुरु रंधावा की जिंदगी और करियर को बदलकर रख दिया। साल 2015 में आया ‘पटोला’ गाना आज भी लाखों लोगों की पसंद है। उनके इस गाने को बेस्ट पंजाबी सॉन्ग का खिताब भी मिल चुका है।

आइसोलेशन वार्ड से अपहरण का कोरोना संक्रमित आरोपी फरार, तलाश जारी

इसके बाद गुरु रंधावा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने फिर कई पंजाबी गाने गाए जिन्हें उनके फैंस और पंजाबी संगीत प्रेमी आज भी खूब पसंद करते हैं। गुरु रंधावा के गाने इतने हिट हुए हैं कि उन्हें बॉलीवुड के कई फिल्मों में जगह मिली है।

Exit mobile version