लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को लखनऊ के मोतीमहल लॉन में सिखों के नौवें पातशाह गुरु तेग बहादुर साहिब जी की स्मृति में आयोजित ‘सिख सभ्याचारक मेला व सम्मान समारोह’ में सहभाग करते हुए कहा कि भारत को ‘भारत’ बनाने में सिख गुरु जन के त्याग व बलिदान की बड़ी भूमिका है। उन्हें विस्मृत नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज का बलिदान कश्मीर के हिंदुओं के लिए, कश्मीर के पंडितों की सुरक्षा के लिए था। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि हेतु सिख गुरु जन ने भी आवाज उठाई थी।
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय से आभारी हैं कि उन्होंने ‘साहिबजादों’ के बलिदान दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि भारत को ‘भारत’ बनाने में सिख गुरु जन के त्याग व बलिदान की बड़ी भूमिका है। उन्हें विस्मृत नहीं कर सकते।
देश व धर्म के प्रति माता गुजरी ने उस कालखंड में जो त्याग और बलिदान किया था, वह आज की युवा पीढ़ी व माताओं हेतु एक महान प्रेरणा है। हम सबको इतिहास की घटनाओं से प्रेरणा लेनी होगी। जहां भी, कोई भी हमारे बीच फूट डालने का प्रयास करे, उसे तत्काल नकारना चाहिए।
CBSE के सिलेबस से हटाया गया इस्लामी साम्राज्य का उदय, फैज की नज़्में भी हटी
हमें नहीं भूलना चाहिए कि महाराजा रणजीत सिंह जी ने न केवल अमृतसर के ‘गोल्डन टेंपल’, अपितु काशी विश्वनाथ मंदिर को भी स्वर्ण मंडित कराने का कार्य किया था।
इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी कार्यक्रम में शामिल रहे।