गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सोहना रोड पर शनिवार रात निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी। घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं।
यह घटना विपुल ग्रीन्स के पास की है, यहां सोहना रोड पर बन रहा एक पुल रात करीब 11 बजे गिर गया। घटना के आसपास दो मजदूर मौजूद थे, उन्हें मामूली सी चोट आई है। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विश्व में कोरोना से 8 लाख से ज्यादा की मौत, संक्रमितों की संख्या 2.31 करोड़ के पार
घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। यह पुल फिलहाल निर्माणाधीन था और बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था। यह एलिवेटेड रोड निर्माणाधीन है, जिसका काम एनएचएआई की ओर से किया जा रहा है।
इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर बताया कि सोहना रोड पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर का एक स्लैब गिरा, दो लोग जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है। एनएचएआई की टीम, एसडीएम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
Slab of elevated corridor in Sohna Road, Gurugram collapsed. There have been two injuries and both are admitted to hospital. National Highways Authority of India (NHAI) team, SDM and civil defence team are at the site: Dushyant Chautala, Deputy Chief Minister of Haryana https://t.co/PL4j5cmaDl pic.twitter.com/psGQttswbv
— ANI (@ANI) August 22, 2020
बता दें कि दुष्यंत चौटाला के पास प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्यभार भी है। यह हादसा तब हुआ है, जब दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।