Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ज्ञानवापी मस्जिद: चौथे तहखाने तक पहुंची टीम, खुलेंगे कई राज

Gyanvapi

Gyanvapi

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Masjid) में सर्वे का आज का काम पूरा हो चुका है। सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था। एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र और वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग परिसर के अंदर गए थे।

सर्वे टीम में सभी के मोबाइल बाहर जमा करा दिए गए थे। प्रशासन ने ज्ञानवापी परिसर के चारों तरफ 500 मीटर तक पब्लिक की एंट्री बंद करा दी थी। रविवार यानी कल भी सर्वे इसी तरह, इसी समय पर होगा।

ज्ञानवापी मस्जिद व काशी विश्वनाथ विवाद

एक किमी. के दायरे में 1500 से ज्यादा पुलिस-PAC के जवान तैनात रहे। सालों से बंद तहखानों में सर्वे करना था, इसलिए टीम बैटरी लाइट लेकर गई थी।

इसके अलावा, ताला तोड़ने वाले, सपेरे और सफाईकर्मियों को भी बुलाया गया था। सर्वे टीम परिसर से बाहर निकल चुकी है।

ज्ञानवापी मस्जिद केस: मंदिर पक्ष की वादी वापस लेंगी अपना केस

Exit mobile version