Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ज्ञानवापी: मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, वकील अभयनाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन

Abhaynath Yadav

Abhaynath Yadav

वाराणसी। उत्तर प्रदेश का वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Case) मामले में मुस्लिम पक्ष के मुख्य अधिवक्ता अभयनाथ यादव ( Abhaynath Yadav) का रविवार को निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है।

अभयनाथ यादव (Abhaynath Yadav) पांडेयपुर नई बस्ती के रहने वाले थे और पिछले 35 साल से वकालत कर रहे थे। वह अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से तीन साल से पैरवी कर रहे थे और हाल ही में ज्ञानवापी प्रकरण सामने आने के बाद उन्हें भी ये मामला दिया गया था।

उनके परिजनों के मुताबिक वह रविवार को करीब साढ़े दस बजे उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और उसके बाद उन्हें उसे गिलट बाजार में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक अभयनाथ यादव अपने पीछे पत्नी, बेटा और दो बेटियां छोड़ गए हैं। फिलहाल ज्ञानवापी प्रकरण में चल रही सुनवाई को लेकर 4 अगस्त को उन्हें कोर्ट में जवाब देना था।

अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की कर रहे थे पैरवी Abhaynath Yadav

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मामले को लेकर अभयनाथ यादव सुर्खियों में आये थे और वह इस प्रकरण से जुड़े तमाम मामलों में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद (Anjuman Inzantia Masajid) की तरफ से पैरवी कर रहे थे। वह श्रृंगार गौरी समेत विभिन्न मामलों की पैरवी कर रहे थे और पिछले दिनों ही श्रृंगार गौरी मामले में उनकी दलीलें चर्चा में रही थी और उन्हें ज्ञानवापी प्रकरण में श्रृंगार गौरी मामले को लेकर 4 अगस्त को कोर्ट में जवाब देना था।

CM योगी आज करेंगे डीबीटी का शुभारंभ, इन पैरेंट्स को देंगे 1200 रुपए

मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि वह मिलनसार होने के साथ-साथ वाक्पटु भी थे। अभयनाथ यादव के निधन की सूचना मिलने के बाद अधिवक्ता व विभिन्न समाज के लोग उनके आवास पर पहुंचे। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के सचिव एमएस यासीन सईद ने कहा कि अभयनाथ के निधन से उन्हें झटका लगा है ।

Exit mobile version