गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव कनौजा में जिम ट्रेनर की गोली (Shot) लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। प्रारम्भिक जांच में पुलिस मामले को आत्महत्या का बता रही है। लेकिन फिर भी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव कनौजा निवासी अख्तर का 25 वर्षीय पुत्र जाकिर यहां एक जिम में ट्रेनर था। मंगलवार को घर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन मामले को संदिग्ध मान रहे हैं जबकि मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि अभी तक जो तथ्य सामने आये हैं उससे मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।