Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरदार पटेल हिंदुस्तान के पीएम होते तो देश की तस्वीर भी दूसरी होती : शिवपाल

आजादी मिलने के बाद अगर देश की बागडोर सरदार बल्लभ भाई पटेल के हाथों में आई होती तो मुल्क का बंटवारा भी न होता और देश की तस्वीर भी दूसरी होती। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया।

सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में कर्मक्षेत्र महाविद्यालय प्रांगण में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरदार पटेल जी एक महापुरुष थे और महापुरुष कभी मरा नहीं करते बल्कि उनके द्वारा दिये विचार और आदर्शों के माध्यम से वे सदैव हमारे बीच जीवित रहते हैं। गांधी जी के बाद सरदार पटेल ने ही भारत की आजादी और स्वाभिमान के लिए सर्वाधिक योगदान दिया।

कार्यक्रम संयोजक आशीष पटेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल और हमारे कूर्मि क्षत्रिय समाज को जो सम्मान दिया है, उसके लिये सरदार पटेल विचार मंच और समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा।

हमारे CM लैपटॉप और मोबाइल चलाना नहीं जानते तो युवाओं की बात कैसे समझेंगे : अखिलेश

इस अवसर पर अवकाश प्राप्त आईएसएस उमेश चन्द्रा, राष्ट्रीय कवि शिवकुमार व्यास, राम विनोद सिंह, नगर पालिका परिषद इटावा की चेयरमैन नौशाबा फुरकान, सभासद सचिन वर्मा, शायर रौनक इटावी का मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह ने सरदार पटेल अलंकरण से सम्मान किया। मंच पर पांच हिन्दू व पांच मुस्लिम महिलाओं को साड़ी व सूट भी वितरित किये गये।

इस अवसर पर संजीव पटेल के निर्देशन में सरगम म्यूजिकल ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन में शिवपाल सिंह ने अपनी रचनाओं की शानदार प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ योगिता चौहान ने सरस्वती वंदना से किया। मयंक विधौलिया, बाराबंकी से आये शिव कुमार व्यास, राजीव पाण्डेय, रौनक इटावी, बाल रचनाकार ईशान देव ने काव्य पाठ्य किया। शिवपाल सिंह ने कवियों को भी सम्मानित किया।

समारोह में पूूर्व एमएलसी रामनरेश यादव मिनी, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, कूर्मि युवा महासंघ के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा व श्रीकृष्ण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Exit mobile version