Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपार्टमेंट में पार्टी करना पड़ा भारी, अब तक 103 कोरोना पॉजिटिव

corona attacked on apartment

corona attacked on apartment

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में कोरोना विस्फोट हुआ है। इस अपार्टमेंट में रहने वाले 103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें ड्राइवर, मेड और रसोइए भी शामिल हैं।

असल में, बेंगलुरु के एसएनएन राज लेकव्यू अपार्टमेंट में 6 फरवरी को पार्टी का आयोजन किया गया था। माना जा रहा है कि इस पार्टी के जरिये इतने सारे लोगों में कोरोना का संक्रमण हुआ है।

अपार्टमेंट के 435 फ्लैट्स में 1500 लोग रहते हैं। यह अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स बिलेकाहाल्ली में बोम्मनहल्ली ज़ोन की सीमा में स्थित है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अपार्टमेंट में 6 फरवरी की पार्टी में 45 लोग एकत्रित हुए थे। अफसरों का दावा है कि ज्यादातर लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और न ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है।

मध्यप्रदेश : गर्भवती महिला से बदसलूकी, रास्तेभर पीटते रहे लोग, देखें वायरल वीडियो

स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने बताया कि 10 फरवरी को पहला मामला तब सामने आया था जब लक्षण दिखने पर उस शख्स का कोरोना टेस्ट कराया गया था। बाद में यह जानकारी बेंगलुरु महानगरपालिका  को दी गई थी।

पॉजिटिव पाए जाने वालों में से कई नौजवान हैं और अब वो क्वारनटीन में हैं। बेंगलुरु महानगरपालिका ने पूरे अपार्टमेंट को सैनेटाइज कराया है। रविवार को अपार्टमेंट में रहने वाले 513 लोगों का टेस्ट कराया गया था जबकि 600 से ज्यादा लोगों का सोमवार को टेस्ट किया गया था। वहीं बाकी 300 लोगों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया गया।

बड़ी राहत : मेघालय सरकार ने पेट्रोल 5.40 रुपये और डीजल 5.10 रुपये सस्ता

बेंगलुरु महानगरपालिका के सीनियर अफसरों ने मंगलवार को अपार्टमेंट का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। अफसरों ने अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों से प्रोटोकॉल्स आदि को लेकर बातचीत की।

बता दें कि इस अपार्टमेंट में शुरुआती टेस्टिंग के दौरान 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिससे स्थानीय अफसरों में हड़कंप मच गया। BBMP कमिश्नर मंजूनाथ प्रसाद ने बताया था कि शनिवार और रविवार को टेस्ट किए गए थे। अपार्टमेंट में आगे भी टेस्ट जारी रहेगा।

Exit mobile version