Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाल होंगे मजबूत और शाइनी, घर पर ऐसे बनाएं ग्रीन टी शैंपू

Hair Shampoo

Hair Shampoo

ग्रीन टी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल व औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसके सेवन इम्यूनिटी तेज होने के साथ वजन कम होता है। साथ ही चेहरे पर ग्लो आता है। मगर आप चाहे तो इससे घर पर हर्बल शैंपू तैयार कर इस्तेमाल कर सकती है।

जी हां, ग्रीन टी हर्बल शैंपू लगाने से आपके बालों को बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। कैमिकल वाले शैंपू से डैमेज हुए बाल जड़ों से रिपेयर होकर पोषित होंगे।

इसके साथ ही डैंड्रफ, हेयर फॉल आदि बालों संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। पूरी तरह से नेचुरल होने से इससे आपके बालों को किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

ग्रीन टी शैंपू बनाने का तरीका व फायदे

सामग्री

ग्रीन टी की पत्तियां- 1 कटोरी

पिपरमिंट ऑयल- 2-3 बूंदें

नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच

नारियल तेल- 1 छोटा चम्मच

शहद- 1 छोटा चम्मच

एप्पल साइडर विनेगर- 1 बड़ा चम्मच

शैंपू बनाने की विधि

. सबसे पहले ग्रीन टी की पत्तियां सुखाकर उसका पाउडर बनाएं।

. अब इसमें एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।

. इसमें पिपरमिंट ऑयल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

. अब मिश्रण में बाकी की चीजें मिलाकर अच्छी तरह मिला लें।

. लीजिए आपका नेचुरल होममेड शैंपू बनकर तैयार है।

ऐसे करें इस्तेमाल

. बालों को पानी से हल्का गीला करें।

. फिर ग्रीन टी शैंपू को स्कैल्प की मसाज करते हुए लगाएं।

. बाद में ताजे या गुनगुने पानी से धोकर बालों को नेचुरल तरीके से सुखा लें।

ग्रीन टी शैंपू के फायदे

. ग्रीन टी में मौजूद विटामिन बी, सी, एमिनो एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं।

. ग्रीन टी शैंपू डैंड्रफ दूर करने में मदद करता है।

. इससे स्कैल्प की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। ऐसे में बाल जड़ों से मजबूत होकर तेजी से बढ़ते हैं।

. हेयर फॉल की समस्या दूर होगी। इससे बाल तेजी से बढ़ेंगे।

. बालों का रूखापन दूर होकर नमी बरकरार रहने में मदद मिलेगी।

. बाल लंबे, घने, मजबूत व शाइनी नजर आएंगे।

Exit mobile version