Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 Hairstyle: इन आसान स्टेप्स से आप भी बना सकती है बंजारा फ्रेंच चोटी

Banjara French Style

Banjara French Style

हम चोटियों वाले इस मेसी हेयरडू को आज़माने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि यह इंडियन से लेकर वेस्टर्न दोनों आउटफ़िट्स पर जंचते हैं. ब्रेड्स हमेशा ही चलन में रहते हैं और किसी भी हेयरस्टाइल में इन्हें जोड़कर आप उसे मज़ेदार ट्विस्ट दे सकती हैं.

ये लाजवाब चोटियां छोटे, लंबे बालों और हर तरह के हेयरडूज़ के साथ जंचती हैं. सोनम कपूर के इस मेसी ब्रेड्स वाले हाफ़ पोनीटेल हेयरडू को ज़रूर आज़माएं.

नोट करें इसको बनाने का तरीका

1.शैम्पू और कंडिशन करने के बाद बालों की लंबाई पर लीव-इन सीरम लगाएं, ताकि बाल मुलायम बने रहें. नैसर्गिक वेवी इफ़ेक्ट के लिए बालों के सिरों को हल्का मरोड़ते हुए ब्लो ड्राय करें.

2.माथे के ऊपर वाले सेक्शन को हल्का-सा स्ट्रेट कर लें, ताकि हेयरस्टाइल साफ़-सुथरा दिखे. रैट-टेल कोम से बीच से मांग निकालकर बालों को दो बराबर हिस्सों में बांट लें.

3.कानों के पास वाले सेक्शन की चोटी बनाने से शुरुआत करें. आपको जितनी ऊंची चोटी चाहिए हो, उतने पीछे तक चोटी गूंथकर उसे रबर और हेयर पिन्स की मदद से बांधें. ऐसा सभी सेक्शन्स के लिए करें. बीच इफ़ेक्ट पाने के लिए चोटी के खुले सिरों को बांध कर हाफ़-पोनीटेल बना लें.

4.कर्लिंग टॉन्ग की मदद से बाक़ी बचे बालों को हल्का वेवी बनाएं. माथे के ऊपर वाले हिस्से पर मीडियम-होल्ड टेक्स्चराइज़िंग हेयरस्प्रे छिड़कें और टूथब्रश से हल्के से कोम कर छुटपुट उड़ रहे बालों को सेट करें।

Exit mobile version