नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani Violence) में आगजनी और दंगा भड़काने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से थाना से लूटी गयी गोलियों समेत कई हथियार भी बरामद की है।
इस कांड (Haldwani Violence) का मुख्य आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में असलाह भी बरामद हुआ है। अभी तक कुल 30 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएस मीणा के अनुसार इस मामले में पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण में अभी तक तीन अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी के परीक्षण के आधार पर 25 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सात तमंचे व 54 गोलियां भी बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि दंगाइयों के पास से बनभूलपुरा थाना से लूटे गये 99 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
इस प्रकरण (Haldwani Violence) का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें जुनैद पुत्र असलम निवासी लाइन नंबर शामिल हैं। जुनैद बनभूलपुरा थाना पर हमले के मामले में नामजद था।
श्री मीणा ने दावा किया कि मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नं0-17 बनभूलपुरा, हल्द्वानी, मो० निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी, महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा, हल्द्वानी, शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा, अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, बनभूलपुरा, शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, बनभूलपुरा, मो० नईम पुत्र मो० फईम निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, बनभूलपुरा, शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड, बनभूलपुरा, शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली, बनभूलपुरा, इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली, बनभूलपुरा, शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा, रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास, किदवई नगर, बनभूलपुरा, गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, मौ0 फरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, जावेद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, मो0 साद पुत्र रईश अहमद नि0 नई बस्ती, बनभूलपुरा, मो0 तसलीम पुत्र मौ0 हनीफ नि0 नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, बनभूलपुरा, अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी मलिका का बगीचा, बनभूलपुरा, शाहरूख पुत्र महबूब निवासी मलिक मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, अरजना पुत्र इरफान निवासी मलिक मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, रिहान पुत्र अशफाक नि0 पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास, बनभूलपुरा, मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड नं0-31, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा और माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी शामिल हैं।