Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में आधा दर्जन बदमाश घायल, सात गिरफ्तार

encounter

encounter

मेरठ में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से आधा दर्जन बदमाश घायल हो गए। वहीं अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह सभी शातिर लुटेरे हैं।

बता दें कि मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र में बैंक कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिले की सर्विलांस टीम और थाना पुलिस ने बदमाशों को ढूंढ निकाला। जिसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें लगाकर बदमाशों की घेराबंदी की। सरकारी ट्यूबवेल पर बदमाशों ने खुद को फंसता देख पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए।

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी ठेकेदार महमूद का ठेका निरस्त, FIR दर्ज

जब इनकी शिनाख्त की गई तो पता लगा कि वे विनोद, कपिल, मोनू और सचिन है। इन्हीं की निशानदेही पर रविंदर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कुल 5 बदमाश गिरफ्तार किए गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों की माने तो महज 30 घंटे के अंदर बैंक कर्मी से लूट मामले का खुलासा किया गया है। बदमाशों के पास से चार तमंचे, कारतूस, दो मोटरसाइकिल और लूट के पूरी रकम बरामद हुई है।

उधर मेरठ के थाना कोतवाली की पुलिस और एसओजी की टीम के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। इन बदमाशों की शिनाख्त होने पर पता लगा कि थाना कोतवाली क्षेत्र में सोना लूट कांड के आरोपी इरफान और राशिद हैं। फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करके अस्पताल भेज दिया है।

दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी नाव पलटी, दुल्हन समेत छ्ह की मौत

मामला मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के जिमखाना मैदान के पास का है। जहां इरफान और राशिद नाम के बदमाश बाइक से जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। जिसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों आरोपी हापुड़ जनपद के रहने वाले हैं। इनके पास से लूट की बाइक, सोना लूट कांड में इस्तेमाल किया गया बैग और लुटे हुए जेवरात बरामद हुए हैं। फिलहाल इन आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह की माने तो राशिद नाम के बदमाश पर पहले से ही 6 मुकदमे दर्ज हैं।  जिसके बाद इन लोगों के से प्राप्त सूचना के आधार पर अब पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

पुलिस की सक्रियता को देखते हुए एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने पुलिस टीम को 25000 का इनाम देने की भी घोषणा की है.

Exit mobile version