Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज धमाके के साथ धसी जमीन, कोयला खनन में कार्य कर रहे है आधा दर्जन मजदूर दबे

coal mining

Half a dozen laborers are working in coal mining

धनबाद में कोयला  का काला कारोबार जारी है। अवैध कोयला उत्खनन में संलिप्‍त होने के कारण मजदूर खुल कर सामने भी नहीं आते हैं।

ऐसा ही ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरिएंटल माइंस आउटसोर्सिंग का सामने आया है। यहां बंद खदान में तेज आवाज के साथ जमीन धस गई। जमीन धसने की घटना से भगदड़ मच गई। इस घटना में अवैध कोयला उत्खनन का कार्य कर रहे आधा दर्जन मजदूर दब गए।

वहीं, आधा दर्जन अन्‍य मजदूरों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना है। अवैध कोयला उत्खनन में लगे मजदूरों के अन्य साथियों द्वारा घायल मजदूरों को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद की। हालांकि, पुलिस, बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।

दिल्ली हिंसा का आरोपी JNU का पूर्व छात्र उमर खालिद कोरोना पॉजिटिव

धनबाद में कोयला उत्खनन के दौरान खदान धसने की यह पहली घटना नहीं है। जिले के पिछड़े इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे कोयला उत्खनन करने और खदान में दबकर मजदूरों की मौत के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

कोयले के अवैध खनन में शमिल लोगों के साथ समय-समय पर दुर्घटनाएं की खबरें सामने आती रहती हैं। बताया जाता है कि कोयले के काले धंधे का यह खेल पुलिस की मिलिभगत से होती है, ऐसे में इसे सामने आने से पहले ही दबा दिया जाता है।

Exit mobile version