Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मकान में मिला अधजला शव

Dead Body

Dead Body

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को एक मकान में आग से जला शव (Dead Body) मिला है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने मंगलवार को बताया कि बांगरमऊ कस्बे के फायर ब्रिगेड स्टेशन मार्ग स्थित मोहल्ला न्यू कटरा के एक घर के अंदर कमरे में पुलिस ने एक जला हुआ शव बरामद किया है। पुलिस ने जिस घर से शव बरामद किया है, उस मकान के मालिक और उसके एक साथी को हिरासत में लिया है। मरने वाला कौन है, जलाने के पीछे आरोपियों का क्या मकसद है सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है वह नशे में है, और कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। नशा उतरने के बाद पूंछतांछ की जायेगी। फिलहाल विभिन्न बिंदुओं पर जांच चल रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को जांच में सहयोग के लिए बुलाया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया नगर के फायर ब्रिगेड स्टेशन मार्ग पर संतोष पुत्र स्वर्गीय बैजू लाल का मकान स्थित है। इस मकान में सिर्फ संतोष रहता है। इसी मकान से अधजले शव (Dead Body) के मिलने के बाद मकान मालिक संतोष और उसके साथी भूरा को हिरासत में लिया गया है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

स्थानीय लोगों की माने तो सोमवार शाम से संतोष के घर से मांस के जलने जैसी तेज दुर्गंध आ रही थी। यह बदबू आज और तेज हो गई और लोगों का दम घुटने लगा। जिसके बाद सब ने एक होकर मामले की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और मकान खोलकर देखा तो एक कमरे में आग से जला हुआ शव दिखाई दिया। बताया जिस शव को पुलिस ने संतोष के घर से बरामद किया है, अधजला होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

Exit mobile version