मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में हीरा विभाग के एक हवलदार का अधजला शव उसके घर में मिला है। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर उसकी हत्या होने की आशंका व्यक्त की गई है।
कोतवाली थाना के नगर निरीक्षक अरुण सोनी ने बताया कि श्रीराम कालोनी के निवासी 50 वर्षीय बिहारी लाल पाण्डेय का शव उनके घर से बरामद किया गया है। एएफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामूली कहा-सुनी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल
श्री सोनी ने बताया कि बिहारी लाल अपने परिवार के साथ टिकुरिया मोहल्ला में किराए के घर में रहता था। वह दीपावली के दिन शाम को श्रीराम कालोनी स्थित अपने निजी मकान में दीपक जलाने गया था। घर में आग की लपटें उठने पर फायर बिग्रेड और पुलिस बल ने आग पर काबू पाया। उसके शव को बाहर निकाला गया।
मृतक के गले में फंदा मिलने के चलते उसकी हत्या होने की आशंका जताई गई है। उन्होंने कहा कि मृतक की पोस्टमार्टम और जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।