उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में शनिवार एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां धनघटा इलाके के कुआनो नदी के मूड़ाडीहा घाट से पुलिस ने एक ही चिता से प्रेमी प्रेमिका के शव बरामद किए हैं।
इस बीच पुलिस के आने की सूचना पाकर परिजन अधजले शव को छोड़कर फरार हो गए। दोनों प्रेमी युगल धनघटा क्षेत्र के मूड़ाडीहा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना के बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि धनघटा थाने के मूड़ाडीहा निवासी सागर का गांव की कंचन के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की शाम कंचन अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी ने कंचन को सिंदूर लगाकर प्रतीकात्मक विवाह कर लिया। पुलिस के अनुसार छानबीन में यह बात प्रकाश में आया कि रात में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी प्रेमिका की मौत हो गई। हालांकि मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। कुछ ग्रामीण जहरखुरानी की वजह से मौत होने की बात कह रहे हैं।
लखनऊ प्राणि उद्यान से गोरखपुर चिड़ियाघर भेजे गये वन्य जीव
एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि आज भोर में परिजन शव को लेकर महुली क्षेत्र के बारीडीहा गांव के निकट जंगल में स्थित कुआनो नदी के घाट पर पहुंच गए और दोनों के शव को जला दिया। सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
सूचना के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन अधजला शव छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने चिता पर जल रहे दोनों अधजले शव को बाहर निकालकर कस्टडी में ले लिया। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।