उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के रामघाट क्षेत्र में एक अर्ध विक्षिप्त महिला ने अपने 13 माह के पुत्र की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी और बाद में उसने भी आत्महत्या कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात राम घाट इलाके में विजय नगरिया गांव में रंजीत की पत्नी 23 वर्षीय जितेंद्री ने 13 माह के बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बाद में खुद को भी घायल कर लिया। उपचार के लिए ले जाते समय महिला की मृत्यु हो गई। महिला का पति रंजीत राजस्थान के जयपुर में किसी कंपनी में नौकरी करता है और वह जितेंद्री यहां ससुर, देवर और ननंदों के साथी रही थी।
उन्होंने बताया कि जितेंद्री अपने बेेटे के साथ सो रही थी। उसी कमरे में उसकी दो ननंद भी सो रही थीं। रात को आवाज होने पर ननंद की नींद खुल गई ताे उसने देखा कि भाभी की चारपाई पर कोई नहीं है। वह इधर उधर देखने लगी तो छत पर रंजीत के बेटे का रक्तरंजित शव पड़ा था,जिसका गला कटा था, उसके पास में दूध की एक बोतल पड़ी थी शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी इकट्ठे हो गए सभी ने जितेंद्र की खोज की तो मकान के पिछवाड़े बने एक मकान के कमरे में कराहने की आवाज आई । कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो जितेंद्री अर्ध मूर्छित हालत में पड़ी थी और उसका गला भी कटा हुआ था।
फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे है शिक्षक को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
श्री सिंह ने बताया कि परिजन उसे इलाज के लिए रात में ही चिकित्सालय ले जाने लगे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की मृतका की चारपाई के पास से एक कीटनाशक दवा का पाउच बरामद हुआ है। परिजनों के अनुसार अर्ध विक्षिप्त महिला बहू ने पहले अपने बेटे की गला काटकर और दूध में जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस फिलहाल मामले को हत्या व आत्महत्या का मामला मान रही है ।