Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में संक्रमण के आधे मामले सिर्फ 22 दिनों में सामने आए, कुल मामलों की संख्या 12 लाख के करीब

बिहार में 50 से अधिक डॉक्टर कोरोना संक्रमित

बिहार में 50 से अधिक डॉक्टर कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के लिहाज से जुलाई का महीना भारत के लिए सबसे घातक साबित हो रहा है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है। इसमें से छह लाख सिर्फ जुलाई के महीने के पहले 22 दिनों में ही सामने आए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल जून तक जितने मामले सामने आए थे, उतने मामले जुलाई के पहले 22 दिनों में ही सामने आ चुके हैं। बता दें कि 30 जून तक भारत में कोरोना संक्रमण से पीड़ितों की कुल संख्या 585,493 लाख थी।

वैश्विक स्तर पर 24 घंटे में कोरोना के 37724 नए मामले, अब तक 648 की गई जान

बता दें कि जुलाई के पहले सप्ताह के बाद से हर रोज 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना को मामले सामने आ रह हैं। वहीं मौत के मामले भी जुलाई में तेजी से बढ़े हैं। 1 जुलाई को जहां भारत में ?मौत का आंकड़ा 17,400 था। वहीं 21 जुलाई को यह बढ़कर 28084 पहुंच गया। इस प्रकार सिर्फ 22 दिनों में ही देश में 11000 लोगों की जान गई हैं।

एक्टिव केस की संख्या 4 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 402529 हो गया है। कोरोना वायरस के नए मामले अधिक संख्या में आने और ठीक होने वालों का आंकड़ा कम होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 37148 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिस वजह से कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1155191 तक पहुंच गया है। सोमवार को देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।

सिंधिया, दिग्विजय समेत 61 राज्यसभा सांसदों का आज शपथग्रहण

मौत के मामले में सातवें पायदान पर भारत

कोरोना से मरने वालों की संख्या के लिहाज से भारत दुनिया में सातवें पायदान पर पहुंच गया है। उसने स्पेन को पीछे छोड़ दिया है जहां कोरोना से 28422 लोगों की जान गई है। देशभर में अबतक इस वायरस की वजह से कुल 28084 लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों का बढ़ता आंकड़ा और भी चिंता का कारण बना हुआ है। हालांकि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 24491 लोग ठीक हुए हैं और अबतक इस वायरस से देश में 724577 लोग ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version