Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिर जंग के साये में मिडिल ईस्ट, हमास ने इजरायल पर दागे 5000 रॉकेट

Hamas fired 5000 rockets at Israel

Hamas fired 5000 rockets at Israel

गाजा पट्टी। गाजा पट्टी से इजरायल ( Israel) की ओर 5000 रॉकेट दागे गए है। आरआईए नोवोस्ती ने यह जानकारी दी है। इज़रायली सेना ने कहा कि तेल अवीव में रॉकेट हमलों की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया गया। इसके अलावा, देश के मध्य भाग में भी सायरन की आवाज़ सुनाई दी गई।

शनिवार, 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल ( Israel) का आसमान रॉकेट और मिसाइलों से गूंजने लगा। ये रॉकेट ग़ाज़ा ने दागे। 20 मिनट में 5,000 से ज़्यादा रॉकेट। ग़ाज़ा के हमास चरमपंथियों ने हमले की ज़िम्मेदारी ली और चेताया कि ये उनका पहला हमला था। इस हमले के बाद इज़रायल ने ग़ाज़ा के ख़िलाफ़ जंग का एलान कर दिया है। ख़बर आ रही है कि हमास समूह के लोग इज़रायल में घुस गए हैं और कथित तौर पर उन्होंने सिविलियन लोगों को निशाना बनाया है।

इज़रायल ( Israel) के लिए हमास चरमपंथी ‘आतंकवादी’ हैं। देश की रक्षा बलों ने आरोप लगाया है कि हमास ‘आतंकी’ अलग-अलग जगहों से देश में घुस आए हैं। प्रतिक्रिया में इज़रायल की सेना उनसे लड़ रही है, उनके ठिकानों पर रॉकेट के बदले रॉकेट दाग रहे हैं।

इज़रायली सेना ने ग़ाज़ा की सरहद के पास रहने वाले लोगों से घर के अंदर रहने को कहा है और इज़रायली रक्षा मंत्री ने सैन्य रिज़र्वों को बुलाने की मंज़ूरी दे दी है। हवाई-अड्डों और देश के अंदर आवा-जाही पर रोक लगा दी गई है।

अब गंगाजल पर लगा 18 प्रतिशत जीएसटी, ऑनलाइन मंगाने पर देने होंगे इतने रुपये

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इज़रायली सेना ने ग़ाज़ा पट्टी में हमास के ठिकानों पर ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू किया है। दर्जनों लड़ाकू विमान ग़ाज़ा में हमास के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं।

हालांकि, ग़ाज़ा के शहरियों ने अल-जज़ीरा को बताया कि इज़रायली केवल हमास के ठिकानों पर नहीं, बल्कि रिहाइशी इलाक़ों पर भी हमला कर रहे हैं।

Exit mobile version