हमास चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar ) का इजराइल ने खात्मा कर दिया है। IDF के मुताबिक, गाजा में इजराइल के हमले में हमास के 3 आतंकी मारे गए हैं। इनमें याह्या सिनवार भी है। डीएनए जांच से इसकी पुष्टि हुई है। सिनवार 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और हमास का मुखिया था।
इससे पहले IDF ने बयान जारी कर कहा था, गाजा में 3 आतंकी मारे गए हैं, तस्वीरों को देखकर माना जा रहा है कि उनमें से एक याह्या सिनवार हो सकता है। इजराइली सेना पहचान करने में जुटी हुई है कि हमले में मारा गया आतंकी सिनवार (Yahya Sinwar ) ही है या कोई और, हालांकि इजराइली मीडिया तस्वीरों के आधार पर सिनवार के मारे जाने का दावा कर रही है।
अगस्त में हमास चीफ बनाया गया था सिनवार (Yahya Sinwar )
सिनवार को अगस्त में ही हमास चीफ बनाया गया था, 31 जुलाई को तेहरान में इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास की कमान सौंपी गई थी। गुरुवार को इजराइली सेना ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि गाजा में IDF के ऑपरेशन के दौरान मारे गए तीन आतंकियों में से एक याह्या सिनवार हो सकता है।
कुछ दिनों पहले सिनवार को लेकर दावा किया गया था कि वह इजराइली बंधकों के बीच छिपा हुआ है, जिससे इजराइल उसे आसानी से निशाना न बना सके, वहीं इससे पहले भी सिनवार के मारे जाने की खबर आई थी लेकिन इजराइली सेना उसकी पुष्टि नहीं कर पाई थी। अब सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें देखने को मिल रहीं हैं उनमें सिनवार के जैसा दिखने वाला शख्स किसी मलबे में फंसा नजर आ रहा है। इजराइली हमले में उसके सिर का हिस्सा क्षत विक्षत हो चुका है।
कौन था याह्या सिनवार (Yahya Sinwar ) ?
याह्या सिनवार (Yahya Sinwar ) हमास का पॉलिटिकल चीफ था, उसे इस्माइल हानिया की मौत के बाद अगस्त में ही संगठन की कमान सौंपी गई थी। सिनवार का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविर में हुआ था। इजराइल ने सिनवार को 3 बार गिरफ्तार किया था लेकिन 2011 में एक इजराइली सैनिक के बदले में इजराइल को 127 कैदियों के साथ सिनवार को भी रिहा करना पड़ा।
वहीं सितंबर 2015 में अमेरिका ने सिनवार का नाम इंटरनेशनल आतंकियों की ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद से सिनवार ही संगठन के सारे फैसले करता था। सिनवार के क्रूर रवैये के चलते उसे इजराइल में वह ‘खान यूनिस का कसाई’ नाम से जाना जाता था।