Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ceasefire: हमास ने रिहा किए 25 बंधक, इजरायल के 13 नागरिक भी शामिल

ceasefire

ceasefire

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच शुक्रवार से चार दिन का संघर्षविराम (Ceasefire) शुरू हुआ। इस सीजफायर के तहत हमास ने 25 बंधकों को रिहा किया है। जिनमें इजरायल के 13 और थाईलैंड के 12 नागरिक शामिल हैं। थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।

हमास ने गाजा से इन कुल 25 बंधकों को रिहा किया है। दूतावास के अधिकारी जल्द ही इन बंधकों के पास पहुंचने वाले हैं। रिहा किए गए इन बंधकों के नाम और अन्य जानकारी जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि सुरक्षा विभाग और गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उनके 12 नागरिकों को रिहा किया गया है। इनके नाम और अन्य जानकारी जल्द साझा की जाएंगी।

समझौते के मुताबिक, हमास चार दिन में 50 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल होंगी। वहीं, हर इजरायली बंधक के बदले इजरायल अपने जेलों में बंद 3 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। यानी कुल 150 फिलिस्तीनियों को रिहा किया जाएगा। हमास द्वारा रिहा करने वाले बंधकों में 3 अमेरिकी भी शामिल होंगे। दोनों ओर से और बंधकों के रिहा होने की भी उम्मीद है।

सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं हैं बंधक

हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं हैं। बल्कि दुनिया के कई देशों के नागरिक भी हैं। ज्यादातर बंधक वो हैं, जो 7 अक्टूबर को म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए थे। हमास ने यहीं से नागरिकों को बंधक बनाया था।

जानकारी के मुताबिक, हमास ने जिन देशों के नागरिकों को बंधक बनाया है, उनमें इजरायल के अलावा अमेरिका, थाईलैंड, जर्मनी, अर्जेंटिना, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स और पुर्तगाल के नागरिक भी शामिल हैं।

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था। इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है।

हमास-इजरायल के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम, 30 बच्चों समेत 50 बंधकों की होगी रिहाई

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 12 हजार से ज्यादा हो गई है। अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है। हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है।

Exit mobile version