Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Israel-Hamas Conflict: हमास ने रिहा किए दो अमेरिकी बंधक, क़तर ने की मध्यस्थता

Hamas

Hamas

गाजा/जेरूसलम। फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (Hamas) की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने कतर के प्रयासों के जवाब में “मानवीय कारणों” से दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है।

ब्रिगेड ने कहा कि उसने यह साबित करने के लिए यह कदम उठाया है कि अमेरिकी आरोप “झूठे और निराधार” है । लगभग दो सप्ताह पहले संघर्ष शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब गाजा-सत्तारूढ़ समूह ने बंधकों को रिहा किया है।

इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में दोनों बंधकों की रिहाई की पुष्टि की।

‘दुनिया की सबसे बड़ा कब्रिस्तान बनेगा हमास’, इजरायली सेना को गाजा में घुसने की मिली मंजूरी

कार्यालय ने एक बयान में कहा, “आज शाम दो बंधकों को हमास (Hamas) आतंकवादी संगठन के कब्जे से रिहा कर दिया गया।” रिहा किए गए दोनों बंधकों की पहचान जूडिथ रानन और नताली रानन के रूप में की गई।

बयान में कहा गया है कि रिहा किए गए दोनों लोगों का गाजा के साथ सीमा पर स्वागत किया गया और वे एक सैन्य अड्डे के रास्ते में हैं जहां वे अपने परिवारों से मिलेंगे।

Exit mobile version