गाजा की एक सड़क पर हमास (Hamas) ने आठ व्यक्तियों को मौत की सजा सुनाकर सार्वजनिक रूप से गोली मार दी। जिन्हें फ़ायर किया गया, उनकी आंखों पर पट्टियाँ बंधी थीं और वे घुटनों के बल बैठे हुए थे। घटना का एक वीडियो भी जारी किया गया है। हमास (Hamas) ने इन लोगों पर देशद्रोह और इजरायल के पक्ष में होने के आरोप लगाते हुए उन्हें मृत्युदंड दिया। यह घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है। इसी समय गाजा के कुछ इलाकों में हमास की सुरक्षा बल और कुछ हथियारबंद परिवारों के बीच भी भिड़ंतें हुईं।
फिलिस्तीनी अथॉरिटी (PA) ने इस कार्रवाई की कड़ी निंद्या की है। PA का कहना है कि बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के मौत की सजा देना स्वीकार्य नहीं है और गाजा में कानून व व्यवस्था बहाल करने के लिए उचित व वैधानिक नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हालात सुधारने के लिए ठोस और कानूनी कदम जरूरी हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ जब हमास और इजराइल के बीच कुछ हद तक संघर्षविराम कायम था।
इजरायली सेना के कुछ इलाकों से हटने के बाद हमास (Hamas) की पुलिस और सुरक्षा टीमें सार्वजनिक जगहों पर फिर दिखाई देने लगी हैं।
सोमवार को इजरायल की जेलों से रिहा किए गए कैदियों को गाजा लाया गया था, जिसके दौरान अल-क़ासम ब्रिगेड ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपने जवान लगाए। साथ ही, हमास की सुरक्षा इकाइयों ने उन परिवारों और समूहों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी जिन पर इजरायल से संबंध होने का शक था।