Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हमीरपुर डबल मर्डर : दो महिलायें गिरफ्तार, मुख्यारोपी समेत सात की तलाश जारी

डबल मर्डर

हमीरपुर डबल मर्डर

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में पूर्व प्रधान और उसके पुत्र की हत्या के आरोप में वांछित दो महिलाओं को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी समेत सात की तलाश जारी है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में पूर्व प्रधान पृथ्वीराज यादव और उसके बड़े पुत्र जीतेंद्र यादव की मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी जबकि छोटा पुत्र धीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका झांसी में इलाज चल रहा है।

जीतनराम मांझी बोले- चिराग ने रामविलास पासवान के सपने के बंगले को जलाया

पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर मुख्य आरोपी रामसेवक समेत आठ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद रविवार को पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में आरोपी लुडडन पत्नी रामसेवक, और कपिल की पत्नी पूजा और इनको संरक्षण देने वाले रविकरण और निजाम मोहम्मद को थाना मुस्करा को राठ-विवांर मार्ग पर महेरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version