Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

54 साल की उम्र में हंसल मेहता ने सफीना संग रचाई शादी, बोले- प्यार सब पर हावी

hansal mehta

hansal mehta

मुंबई। मुबारक हो! बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने सफीना हुसैन संग लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है। हंसल मेहता और सफीना शादी करके ऑफिशियली एक-दूजे के हो गये हैं।

25 मई 2022 हंसल मेहता (Hansal Mehta) और सफीना की जिंदगी के लिये यादगार तारीख बन गई है। यही वो खास दिन है जब कपल ने हमेशा के लिये एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। 54 साल के हसंल मेहता (Hansal Mehta) ने जिंदगी के खास लम्हे की फोटोज शेयर करके सभी को अपनी खुशी का हिस्सा बनाया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों 17 साल से एक-दूसरे के साथ रह रहे थे, लेकिन रिश्ते ऑफिशियल मुहर नहीं लगी थी। आज दोनों ये भी कर दिखाया।

फिल्म मेकर की वेडिंग पिक्चर्स एक अटूट और अनकहे रिश्ते की गवाही दे रही हैं, जो हर किसी का मन खुश रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए हंसल मेहता ने कैप्शन में अपने दिल की बातें भी लिखी हैं।

वो लिखते हैं, 17 साल बाद दो बच्चों के साथ बेटों को बड़े होते देख और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला किया है। इस लाइन के जरिये हंसल मेहता काफी बड़ी और गहरी बात कह गये हैं।

ऑरेंज कैंडी बनी दीपिका, रेड कार्पेट पर हुआ ये हाल

खुशी के मौके पर आगे वो लिखते हैं कि लाइफ में हमेशा की तरह ये भी अचानक और अनप्लान्ड था। पर हमारे वादे सच्चे थे। अंत में वो लिखते हैं कि आखिरकार प्यार सब पर हावी हो जाता है।

फोटोज में हंसल मेहता (Hansal Mehta) ब्राउन कलर का ब्लेजर और टी-शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं। वहीं सफीना पिंक करल के सूट में फैमिली संग पोज देती नजर आई हैं। हंसल मेहता (Hansal Mehta)के फोटोज शेयर करते ही हर कोई उन्हें बधाई देते नहीं थक रहा है। राजकुमार, अनुभव सिन्हा और स्कैम 1992 स्टार प्रतीक गांधी ने भी उन्हें मजेदार स्टाइल में नये सफर की बधाई दी है।

हंसला मेहता (Hansal Mehta) की पहली शादी सुनीता मेहता से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बेटे भी हुए। अब उन्हें सफीना में अपनी जीवन संगिनी मिलीं, जो एक्टर युसूफ हुसैन की बेटी और एक सोशल वर्कर हैं। हंसल मेहता और सफीना दो बेटियों किमाया और रिहाना  के पेरेंट्स भी हैं। यानी हंसल मेहता 4 बच्चों के पिता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कपल की शादी यूएस के Taj Campton Place में हुई है। इन दोनों के मॉर्डन लव ने साबित कर दिया कि सच में प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती। दोनों को नये रिश्ते की बधाई।

Exit mobile version