मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Row) में गिरफ्तार हुईं सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) , उनके पति और विधायक रवि राणा को आखिरकार जमानत (Bail) मिल गई है। राणा दंपति को 11 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana), विधायक रवि राणा को कुछ शर्तों के साथ जमानत (Bail) दी गई है। कहा गया है कि अगर इन शर्तों को नहीं माना गया या इनका उल्लंघन हुआ तो फिर बेल कैंसल हो जाएगी।
नवनीत राणा (Navneet Rana) और रवि राणा को मुंबई की सेशन कोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि राणा दंपति (Rana couple ) मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते। इसके साथ-साथ वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। यह भी कहा गया है कि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है वैसा कोई काम वह फिर से नहीं कर सकते हैं।
हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा जेल से पहुंची अस्पताल, जानें पूरा मामला
बता दें कि महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी।
इसका विरोध जताते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और पुलिस में शिकायत भी दी थी। इसके बाद राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया था और उनको राजद्रोह का केस रजिस्टर किया गया था।