Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान जयंती 2021 : इस मंत्र और पूजा विधि से बजरंगबली करेंगे हर मनोकामना पूरी

Budhwa Mangal

Budhwa Mangal

हनुमान जयंती का पर्व हिन्दू धर्म में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भक्तजन अपने आराध्य देव हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं। इस बार हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाई जाएगी।

भगवान शिव का 11वां अवतार माने जाने वाले पवनपुत्र हनुमान का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन हुआ था। हनुमान जयंती के दिन आप बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर शत्रु पर विजय पा सकते हैं। साथ ही उनकी पूजा से आपकी हर मनोकामना भी पूरी होगी।

हनुमान जी की पूजा विधि-

हनुमान जी की पूजा अभिजित मुहूर्त में करें।

हनुमान जी की पूजा के दौरान लाल रंग के वस्त्र धारण करें।

पूजा के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी रखे और उस पर लाल कपड़ा बिछाएं।

हनुमान जी के साथ श्री राम जी के चित्र की स्थापना करें।

हनुमान जी को लाल रंग का और भगवान राम जी को पीले रंग का फूल अर्पित करें।

हनुमान जी को लड्डुओं के साथ तुलसी का भोग लगाए।

पूजा के दौरान पहले श्री राम के मंत्र “राम रामाय नमः” का जाप करें।

इसके बाद हनुमान जी का मंत्र “ॐ हं हनुमते नमः” का जाप करें।

हनुमान की को चोला जरूर चढ़ाना चाहिए इससे हर मनोकामना पूरी होती है।

हो सके तो इस दिन सुंदरकांड का पाठ करें।

हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं

खास हैं ये मंत्र

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्, सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं

रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि, दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे च जनकात्मजा

पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनन्दनम्।

Exit mobile version