Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान मंदिर का पुजारी अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

priest arrested

priest arrested

लखनऊ। तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम ई-ब्लॉक में पड़ने वाले टड़ियल हनुमान मंदिर के पुजारी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद कर पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंदिर में छापेमारी की।

उसी दौरान पुलिस ने मंदिर में पुजारी अवधेश कुमार तिवारी की तलाशी ली तो उनके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद ही स्थानीय चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुजारी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला तालकटोरा इलाके के राजाजीपुरम का है, जहां पर टड़ियल हनुमान मंदिर पड़ता है। उस मंदिर में पूजा-पाठ का काम करने वाले पुजारी अवधेश कुमार तिवारी व मंदिर के महंत रमाकांत दास निवास करते हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच काफी समय से महंत की गद्दी को हासिल करने के लिए विवाद चल रहा था।

फर्जी तरीके से पासपोर्ट हासिल करने के मामले में दो बांग्लादेशियों को 4 साल की जेल

इस विवाद को लेकर ही मंदिर के पुजारी ने अपने पास अवैध असलहा रखा हुआ था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहे के साथ पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुजारी द्वारा पुलिस को नहीं बताया गया है कि उसने यह असलहा किससे खरीदा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तालकटोरा इंस्पेक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टड़ियल हनुमान मंदिर राजाजीपुरम में अवधेश तिवारी नामक पुजारी के पास अवैध तमंचा है। इस सूचना पर स्थानीय चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ पहुंचे। तलाशी के दौरान उनके पास से 315 बोर का तमंचा और 3 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पुजारी मूलरूप से उन्नाव के रहने वाले हैं और लगभग 22 साल से मंदिर में सेवा कर रहे हैं।

ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC के पूर्व अध्यक्ष मोहन शर्मा कार्यकर्ताओं संग BJP में शामिल

इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि महंत और पुजारी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी बात को देखते हुए अपनी सुरक्षा के लिए अवैध असलहा उन्होंने खरीदा। इंस्पेक्टर का कहना है कि यह असलहा किससे खरीदा गया है, यह बात आरोपी पुजारी द्वारा नहीं कबूला गया है।

Exit mobile version