Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हापुड़ रेप केस : आरोपी का पोस्टर जारी, 50 हजार का इनाम घोषित, मासूम की हालत नाजुक

हापुड़ रेप केस : आरोपी पोस्टर जारी, 50 हजार का इनाम घोषित

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी का पोस्टर जारी किया है।

यूपी पुलिस द्वारा जारी किए गए पोस्टर के अनुसार जो भी आरोपी दलपत सिंह की सूचना देगा, उसे 50 हजार का नकद इनाम मिलेगा। हापुड़ में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाले दलपत सिंह की तलाश में अमरोहा जिले के महमूदपुर गांव के जंगलों में पुलिस और ग्रामीणों की ज्वाइंट कांबिंग की जा रही है।

फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कांबिंग के दौरान डॉग स्क्वायड से लेकर तमाम आधुनिक तरीके अपनाए जा रहे हैं।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी नाजुक, रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने दी जानकारी

हापुड़ जिले में 6 वर्षीय बच्ची से हैवानियत करके आरोपी अपने गांव में छुप गया था। जैसे ही हापुड़ पुलिस आरोपी की तलाश में गांव पहुंची तो वह गांव से भागकर जंगल में छिप गया। हापुड़ पुलिस ने अब आरोपी पर 50,000 का इनाम घोषित कर दिया है।

बता दें दलपत ने 6 साल की मासूम के साथ गढ़ कोतवाली क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया. पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उसके कई ऑपरेशन हुए हैं, और स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Exit mobile version