Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL में चेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर खत्म, ट्विटर पर लिखा- शुक्रिया

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है, जिसके साथ उन्होंने शानदार दो साल बिताए। इस 40 वर्षीय खिलाड़ी ने अगले महीने की आईपीएल नीलामी और आगामी सत्र के लिए बरकरार रखे जाने वाले खिलाड़ियों की सूची घोषित किए जाने से पूर्व यह खुलासा किया।

हरभजन ने बुधवार को ट्वीट किया कि मेरा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है। इस टीम के लिए खेलना शानदार अनुभव रहा। कई सुखद यादें जुड़ी और कुछ अच्छे दोस्त बने, जिन्हें मैं आने वाले वर्षों में भी याद रखूंगा। इन दो शानदार वर्षों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों का आभार और शुक्रिया ।

कश्मीर घाटी और लद्दाख में 22 जनवरी से फिर से हिमपात होने का अनुमान
बता दें कि हरभजन चेन्नई की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2018 में दो साल के निलंबन के बाद वापसी करने पर खिताब जीता था। हरभजन और सुरेश रैना चेन्नई के उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल खेले गए आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था।

 

Exit mobile version