नई दिल्ली| आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (नॉटआउट 60) और सूर्यकुमार यादव (40) के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।’
इसके जवाब में राजस्थान ने बेन स्टोक्स (नॉटआउट 107) और संजू सैमसन (54) की दमदार पारियों के दम पर इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। पांड्या ने मुंबई के लिए इस मैच में आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली। पांड्या ने अपनी इस पारी के दौरान एक खास मामले में युवराज सिंह और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साक्षी धोनी की इमोशनल पोस्ट जीत लेगी आपका दिल
हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली पारी के दौरान दो चौके और 7 लंबे छक्के लगाए। उन्होंने पारी के 18वें ओवर में तेज गेंदबाज अंकित राजपूत के ओवर में चार सिक्स जड़े। पांड्या ने दूसरी बार आईपीएल में एक ओवर में चार छक्के लगाए हैं और वो आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाजी बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में युवराज सिंह और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, युवराज और कोहली ने आईपीएल में एक ओवर में चार सिक्स लगाने का कारनामा एक ही बार किया है।