हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मकान बेचने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने आज शाम अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया शहर कोतवाली इलाके के चंदी पुरवा मोहल्ला निवासी दीपक गुप्ता अपना मकान बेचना चाहता था जबकि उसकी पत्नी मीना गुप्ता इसका विरोध कर रही थी। मकान मीना के ही नाम था ।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव, हुए हाेम क्वारंटाइन
इसी विवाद के चलते मंगलवार शाम दोनों के बीच विवाद हो गया और बात बढ़ने पर टीवी की तेज आवाज के बीच उसने चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। वह ई-रिक्शा चलाता है।
उन्होंने बताया कि घटना के दौरान घर पर मौजूद बच्चों ने पूरा वाकया देख कर अगल-बगल के लोगों को बताया । उनकी सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।