उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मझिला क्षेत्र में मंगलवार शाम एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलेमपुर निवासी नसीम मंगलवार दोपहर घर से खेत की तरफ गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। पिता मुसाफिर तलाश में गए तो सुखेता नदी के पुल से करीब 500 मीटर दूर खेत में उसका शव पड़ा मिला।
बागपत : हत्या के मामले में कोर्ट ने पांच अभियुक्तों को सुनाई उम्र कैद की सजा
देखते देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। नसीम के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। मौके पर पहुंचे लोगों के अनुसार घटना स्थल की परिस्थितियां देख कर ऐसा लग रहा था कि नसीम के सिर पर पीछे से वार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की बारीकी से छानबीन की। मृतक नसीम मलिहामऊ स्थित कॉलेज से एलएलबी कर रहा था और उसका चौथा सेमेस्टर था। इन दिनों गांव पर ही था और मंगलवार करीब 11 बजे टहलने के लिए निकला था।