उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में आज कटरा-बिल्हौर हाईवे पर राज्य परिवहन निगम की चलती बस आग का शोला बन गई और गनीमत रही की सभी यात्री सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर हरदोई डिपो की बस फर्रुखाबाद से वापस आ रही थी। जिले के पाली इलाके में रूपापुर के निकट बिल्हौर-कटरा हाईवे पर अचानक चलती बस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई ।
दर्दनाक हादसा: पोटाश-गंधक कूटते वक़्त हुआ तेज धमाका, बच्चे का हाथ कटकर गिरा
देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी हालांकि चालक उदय प्रताप सिंह की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित निकलने में सफल रहे।
इस घटना में कई यात्रियों का सामन जलकर ख़ाक हो गया। मामले की छानबीन की जा रही है।