हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के टडियावा क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने साधु समेत तीन लोगो की हत्या के आरोपी बदमाश को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद धर दबोचा।
एसपी अमित गुप्ता ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम शफीक है। एक सप्ताह पूर्व टडियावा थाना इलाके के कुआं मऊ गांव में आश्रम में रहने वाले साधु उसके बेटे और साध्वी जी के ट्रिपल मर्डर की वारदात में शामिल था। इस मामले में तीन लोग पूर्व में ही जेल जा चुके हैं जबकि यह फरार चल रहा था।
सीतापुर : अदालत परिसर में 26 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पांच दिन तक कोर्ट बंद
आज इसके टडियावा थाना इलाके में मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने इसकी घेराबंदी की। सिकरोहरी पुलिया के पास आरोपी ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की। भागते समय आरोपी ने पुलिस बल पर फायर भी किया इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
पुलिस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है घायल आरोपी को पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।