Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Haridwar Kumbh Mela 2021: पहले शाही स्नान पर श्रद्धालुओं पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Haridwar Kumbh Mela

Haridwar Kumbh Mela

उत्तराखंड के हरिद्वार में इस वर्ष होने वाले कुम्भ मेले में गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पहले शाही स्नान में श्रद्धालुओं पर हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

बुधवार देर शाम बीजापुर गेस्ट हाउस में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरी सावधानियों का पालन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। आगंतुक श्रद्धालु गंगा जी में सुविधापूर्वक पवित्र स्नान कर सकें। संतों का सम्मान सबसे ऊपर है। कुम्भ की दिव्यता और भव्यता सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाना है। इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकारी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें। उत्तराखण्ड का विकास हम सभी का दायित्व है। सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।

आजम खान के समर्थन में सपा की साइकिल यात्रा 12 मार्च से रामपुर से शुरू

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बंशीधर भगत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव आनंदवर्द्धन, आर के सुधांशु, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा, दिलीप जावलकर, सौजन्या सहित शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version