Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Haridwar Kumbh: अव्यवस्थाओं से नाराज साधुओं ने मेलाधिकारी को पीटा

Haridwar Kumbh

अव्यवस्थाओं से नाराज साधुओं ने मेलाधिकारी को पीटा

कुंभ मेले के पहले ही दिन इंतजामों की कमान संभाल रहे दूसरे नंबर के अफसर पर एक अखाड़े के कुछ साधुओं ने हमला कर दिया। अफसर को बचाने आए उनके गार्ड की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। घायल गार्ड को अस्पताल ले जाना पड़ा। अफसर के चेहरे पर चोट है और उन्हें अखाड़े से आईजी संजय गुंज्याल ने खुद जाकर निकाला। हालांकि इस मामले में देर रात तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।

बिजली इंतजामों का जायजा लेने गए थे: बैरागी कैंप में बिजली आपूर्ति ठप होने की शिकायतें साधु कई दिन से कर रहे थे। गुरुवार शाम अपर मेलाधिकारी बिजली व्यवस्था को जांचने बैरागी कैंप पहुंचे। अपर मेलाधिकारी के पहुंचते ही एक अखाड़े के साधुओं ने उन्हें अव्यवस्थाओं को लेकर कोसना शुरू कर दिया। अपर मेलाधिकारी समझाने लगे तो साधुओं ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा। अपर मेलाधिकारी जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठे, कुछ साधुओं ने उन्हें गाड़ी से बाहर खींचना शुरू कर दिया। उनके सुरक्षा गार्ड ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोप है कि, साधुओं ने गार्ड को पीट दिया। बेहोश गार्ड को अस्पताल ले जाना पड़ा।

मां बनी कातिल, 3 लाख की सुपारी देकर इकलौते बेटे की करवा दी हत्या

सूचना पर दौड़े अफसर: घटना की जानकारी मिलने पर मेला आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी कुंभ जन्मेजय खंडूड़ी और एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस फोर्स के साथ बैरागी कैंप पहुंचे। आईजी संजय गुंज्याल ने स्वयं अपनी गाड़ी में पहले अपर मेलाधिकारी को बैरागी कैंप से बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने बैरागी संन्यासियों के श्रीमहंतों के साथ बंद कमरे में बैठक की।

भीड़ में किसी साधु ने अपर मेलाधिकारी को धक्का दिया। इससे अधिकारी के चश्मे का शीशा टूटकर उनके चेहरे पर लगा। अखाड़ा परिषद भी इस पर बैठक करेगा। अपनी ओर से मामले की जांच कराई जा रही है।

कुंभ में छोटा-मोटा विवाद चलता रहता है। बिजली नहीं थी। भीड़ में किसी ने कुछ बोल दिया। ऐसी कोई घटना नहीं हुई। अपर मेलाधिकारी बहुत अच्छे अधिकारी हैं।

BJP नेता की कार से मिली EVM, प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

अखाड़ा परिषद ने की घटना की निंदा : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि, अखाड़े में अपर मेलाधिकारी के साथ मारपीट की सूचना मिली है। घटना निंदनीय है। संत महात्मा ऐसा कृत्य नहीं करते। मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई है। सप्ताह भर में रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित अखाड़े के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version