Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फैन को मारने दौड़े हारिस रऊफ, बोले- इंडियन ही है ये

Haris Rauf

Haris Rauf

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चारों तरफ आलोचना हो रही है। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीम हेड कोच गैरी कर्स्टन ने खुद बाबर आर्मी में एकता न होने और खिलाड़ियों के खराब फिटनेस की बात कह डाली है। इन घटना क्रमों के बीच टीम के पेसर हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फैन को मारने के लिए तेजी से दौड़ते हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बाकी लोग बीच-बचाव करके उन्हें वापस ले जाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज (Haris Rauf) पहले गुस्से में एक फैन की ओर दौड़ते हैं। इस दौरान उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक हाथ पकड़कर उन्हें रोकने की पूरी कोशिश करती हैं। लेकिन वह हाथ झटककर उस फैन की ओर बढ़ते हैं इस दौरान वह पैर से चप्पल उतारकर फैंस के पास पहुंच जाते हैं। इस दौरान फैन कहता है कि एक पिक्चर ही तो मांगी है, बस एक पिक्चर मांगी है।

इस दौरान हारिस रऊफ (Haris Rauf) यह कहते सुना जा सकता है कि तू अपने बाप को गाली देता है… तू अपने बाप को गाली देता है…। इंडियन ही है ये… । इस पर फैन भी पीछे हटता नहीं दिख रहा। वह आगे बढ़ता है और कहता है- पाकिस्तानी हूं।

इस पर पाकिस्तानी गेंदबाज (Haris Rauf) कहते हैं तेरे बाप ने यही तरबियत दी है क्या, तेरे बाप ने यही तरबियत दी है क्या…। इस दौरान उनकी पत्नी, सुरक्षा में तैनात गार्ड व अन्य लोग उन्हें समझाकर वापस ले जाते हैं।

संभवत: वायरल वीडियो अमेरिका में किसी होटल का है, जहां पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) अपने पत्नी के साथ टहलते मिल गए तो कुछ फैन थे, जिन्होंने उन पर कोई कमेन्ट किया होगा। बता दें कि पाकिस्तान टीम के सुपर 8 से बाहर होने के बाद फैंस, पूर्व क्रिकेटरों और बोर्ड में काफी गुस्सा है। यही वजह है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी फैंस के निशाने पर हैं।

Exit mobile version