Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 हरीश रावत ने अग्निपथ योजना के विरोध में पदयात्रा का किया आगाज

harish rawat

harish rawat

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों के साथ अग्निपथ योजना के विरोध में चीड़बाग स्थित सैन्यधाम से पदयात्रा का आगाज किया।

आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat)  की अगुवाई में अग्निपथ के खिलाफ वरिष्ठ नागरिकों के अभियान के तहत सैन्यधाम चीड़बाग में शहीद सैनिकों श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर यहां से राजभवन पदयात्रा के लिए निकले। हालांकि राजभवन मार्ग को पहले से ही पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था। इस पर उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

प्राइवेट कॉलेज की मनमानी पर कसी नकेल, योगी सरकार ने तय की हर कोर्स की फीस

इस मौके पर हरीश रावत (Harish Rawat)  ने कहा कि यह गैर राजनीतिक अभियान है। डू एंड डाई बैटल के रूप में इस अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि बीते 3 साल से सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया गया है। युवाओं की हित की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

Exit mobile version